भोपाल 10 जुलाई. अतुल्य तपस्या प्रोडक्शन के बैनर तले एवम श्री फल एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म
“मेरे सजना का अंगना” का पोस्टर लांच हुआ जिसकी निर्माता भोपाल की तपस्या तिवारी हैं. इसके अलावा फिल्म में
डायरेक्टर – सचिन यादव, राइटर- शशि पांडे, लाइक् – शेखर मधुर, म्यूजिक- साजन मिश्रा, कोरियोग्राफर- संजय कोर्वे
एक्सन- मुकेश राठौर हैं. फ़िल्म की लोकेशन भोपाल और मुंबई की है. फिल्म में अंजना सिंह, राजेंद्र राज शर्मा, सृष्टि पाठक, विनीत विशाल, परी सिंघानिया, तपस्या तिवारी, अनिता भगत, अमित मिश्रा, रोहित सिंह, अशोक राज जैसवाल आदि कलाकार हैं.
इस फिल्म की कहानी
नारी के संघर्ष और प्यार को दर्शाती एक संवेदनशील भावनात्मक फिल्म
खूबसूरत अभिनय के साथ हमारे शहर के कई सितारे भी देखने मिलेंगे।
साफ सुथरी पारिवारिक भोजपुरी फिल्म अति शीघ्रप्रदर्शित होने वाली है।
फिल्म मे सुप्रसिद्ध गायक उदित नारायण ने भी अपनी आवाज़ दी है.
और भोपाल की पुरी खूबसूरती इस फिल्म मे नज़र आ रहा है.