तेजी से गिरी ‘कल्कि 2898 AD’ की कमाई, जानिए कहां हुआ कितना नुकसान

ऐसा लगता है कि अब ‘कल्कि 2898 AD’ का चार्म फीका पड़ रहा है। धमाकेदार ओपनिंग करने वाली नाग अश्विन की इस फिल्म को लेकर शुरुआत से ही काफी बज़ था। दर्शक इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, पर जब यह रिलीज हुई तो उतना दम नहीं दिखा, जितनी उम्मीद लगाई जा रही थी। शायद यही वजह है कि ‘कल्कि’ को लेकर खास ‘वर्ड ऑफ माउथ’ पब्लिसिटी नहीं है, और इसका असर कमाई पर भी दिख रहा है। 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘कल्कि 2898 AD’ ने 8 दिन में देशभर में 400 करोड़ और वर्ल्डवाइड 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया, पर कमाई हर दिन तेजी से घट रही है। शुक्रवार, 9वें दिन तो इसकी कमाई 22.99% गिर गई।Kalki 2898 AD ने 9वें दिन देशभर में और वर्ल्डवाइड कितना कलेक्शन किया और कितनी पर्सेंट ऑक्यूपेंसी रही, यहां बता रहे हैं। फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन समेत दर्जनों सितारे हैं। अमिताभ बच्चन की अश्वत्थामा के किरदार में खूब तारीफ हो रही है। इस फिल्म को देशभर में 8500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था।

कल्कि’ का 9वें दिन का बिजनेस और अब तक का कलेक्शन

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ‘कल्कि 2898 AD’ ने 9वें दिन 22.99% की गिरावट के साथ 17.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म की कमाई तेलुगू, हिंदी और मलयालम भाषा में घटी और उसी बेल्ट में नुकसान उठाना पड़ रहा है। जहां तेलुगू भाषा से इसने 6 करोड़, तो वहीं तमिल से एक करोड़, हिंदी से 9.35 करोड़ रुपये, कन्नड़ से 20 लाख और मलयालम भाषा से 70 लाख रुपये की कमाई की। सभी भाषाओं से हुई कमाई के आंकड़े में 8वें दिन की तुलना में 22.99% की गिरावट आई। अब ‘कल्कि’ का 9 दिनों का कुल कलेक्शन 432.1 करोड़ हो गया है।

‘ वर्ल्डवाइड कलेक्शन

वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो ‘कल्कि’ ने 8 दिन में ही 684.50 करोड़ कमा लिए थे। अभी 9वें दिन के आंकड़े आए नहीं हैं। ऑक्यूपेंसी की बात करें, तो यह सुबह के शोज में 19.22%, दोपहर के शोज में 30.05%, शाम के शोज में 35.79% और रात के शोज में बढ़कर 42.90% हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *