कचरा स्टेशन की बदबू से परेशान ऐशबाग के रहवासी

भोपाल, 8 जुलाई। वार्ड 40 स्थित ऐशबाग में नगर निगम ने कचरा स्टेशन बना दिया है। कचरे की वजह से आसपास के रहवासियों का जीना दुश्वार हो गया है। समाजसेवी अलमास अली ने नगर निगम से मांग की है कि कचरा स्टेशन को कहीं दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए। एक तरफ भोपाल नगर निगम “सफाई अपनाओ , बीमारी भगाओ” “स्वच्छ भोपाल , स्वस्थ भोपाल”
का नारा दे रहा है तो दूसरी तरफ उसी के विपरीत वार्ड 40 स्तिथ ऐशबाग से बाग़ उमराव दूल्हा को जोड़ने वाले रोड पर हज़ारो लोगो के आशियाने उजाड़ कर कचरा ट्रांसफर स्टेशन बना दिया है रोज़ाना वहां से गुज़रने वाले लगभग 20 हज़ार लोग बदबू से परेशान है और आसपास रिहायशी इलाका होने की वजह से आसपास के घरों में ज़हरीले कीड़े – मकोड़े निकलने की व गंभीर बीमारियों की आशंका बनी रहती है। @BMCBhopal से हमारी मांग है जल्द ही इसको दूसरी जगह शिफ्ट करे जिससे गंभीर बीमारियों ,ज़हरीले कीड़े- मकोड़े व बदबू से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *