भोपाल:आदिवासी सेवा मंडल द्वारा 10 वॉ गौरवपूर्ण वर्ष सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आयोजन शहीद भवन में हुआ।सांस्कृतिक महोत्सव में मुख्य आकर्षण डिंडोरी से गुडूम बाजा डांस ,आदिवासी रोहतास सामाजिक महासभा के द्वारा उराँव कर्मा नृत्य,मंथन आर्ट एजुकेशन एंड वेलफ़ेयर सोसायटी द्वारा आदिवासी डेंगी नृत्य एवं छतीसगढ सांस्कृतिक मंडल द्वारा कर्मा नृत्य की प्रस्तुति दी गई ।इसके पश्चात नृत्यनाटिका 1855 हूल क्रांति सिद्धू,कान्हू की प्रस्तुति हुई ।कलाकारो ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।स्वागत भाषण दिलीप मरकाम व संचालन लक्ष्मी कंवर व कृतिका ठाकुर ने किया ।इस अवसर पर आदिवासी समाज के मनोहर सिंह ठाकुर,प्रकाश सिंह ठाकुर,मोहिंद्र कंवर,चंद्रा सर्वटे,विजेन्द्र उइके,समेत समाज के पदाधिकारीगण,समाज सेवी ,सदस्यगण सपरिवार महोत्सव में सम्मिलित हुए ।