जिम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एंडी फ्लावर ने भारत के 5 ऐसे युवा बल्लेबाजों के नाम बताएं हैं जो आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट के नए सुपरस्टार बन सकते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ इंटरव्यू के दौरान एंडी फ्लावर ने 5 बल्लेबाजों का चयन किया है. फ्लॉवर ने उन 5 बल्लेबाजों में शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल और रियान पराग का नाम लिया गहै. इन 5 बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजी से दिखा दिया है कि वो सही मायने में भारत की अगली पीढ़ी के सुपरस्टार हैं. एंडी फ्लावर ने अपनी बात रखते हुए कहा,अगर मैं आईपीएल में कोचिंग करता हूं तो मुझे खिलाड़ियों पर कड़ी नजर रखनी होती है. यशस्वी जायसवाल ने टी20 विश्व कप में एक भी मैच नहीं खेला, लेकिन वह एक बेहतरीन विकल्प हैं. शुभमन गिल ने अपने मानकों के अनुसार आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन वह बहुत बेहरीन खिलाड़ी दिखते हैं.वह विराट कोहली की तरह ही खेलते हैं. गिल काफी इंटेलिजेंट है. “
एंडी फ्लावर ने आगे कहा, “मैं अभिषेक शर्मा से भी काफी उम्मीदें हैं.. मुझे ध्रुव जुरेल बहुत पसंद आया था. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें देखकर लगा कि उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया..रियान पराग में वह दमखम है, जिसकी आपको इंटरनेशनल क्रिकेट में जरूरत होती है. ये ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जो आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट की अगली पीढ़ी को संभालने वाले हैं. “एंडी फ्लावर ने हैरान करते हुए रिंकू सिंह का नाम नहीं लिया है. रिंकू सिंह भारत के ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच को फिनिश करते हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में रिंकू ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की थी. रिंकू ने 22 गेंद पर 48 रन बनाकर तहलका मचा दिया था. रिंकू को भारतीय क्रिकेट का नया फिनिशर बताया जा रहा है. अभिषेश शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में शानदार शतक जमाने का कमाल कर दिखाया है. .अभिषेक ने 46 गेंद पर शतकीय पारी खेली ,100 रन बनाकर अभिषेक आउट हुए हैं. इस समय भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है जिसमें अगली पीढ़ी के खिलाफ खेल रहे हैं.