छिंदवाड़ा – अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम उमरिया में सभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भाजपा पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने राजनीति का स्तर गिरा दिया है तरह तरह से हथकंडे अपना कर विपक्ष के विधायकों को तोड़ना, फिर जनता पर असमय चुनाव का बोझ डालना भाजपा की आदत सी बन गई है। अमरवाड़ा विधानसभा की जनता भी आज भाजपा के उसी षड्यंत्र का शिकार हुई है। जिसके कारण उन्हें असमय चुनाव का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह को भी आड़े हाथों लेते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि जो राजा प्रजा के साथ न हो उस राजा को घर बैठा देना चाहिए। राजा कमलेश शाह महल से नहीं निकलते । कमलेश शाह ने कभी जनता को महल में नहीं बुलाया । कमलेश शाह के घर जाओ तो पहले जूते चप्पल दूर उतारो । फिर 5 घंटे इंतजार करो, राजा साहब होश में रहेंगे तो मिलेंगे नही तो मोहन नेमा से मिलकर आ जाओ । यही चलता है कमलेश शाह के विधायक रहते । इन सब बातों का जवाब देने का समय आ चुका है अमरवाड़ा विधानसभा की जनता हर बात का हिसाब लेने वाली है । .
जनता के मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहती भाजपा सरकार! उमंग सिंघार
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार जनता के मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहती है इसलिए सदन की कारवाई अकारण ही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है। श्री सिंघार ने आगे कहा कि भाजपा सरकार दावा करती है कि हमने घर-घर दो टोटी वाले नल लगवा दिए, घर-घर पीने का पानी पहुंचा दिया, बड़े-बड़े विज्ञापन छपाए जाते हैं । जल जीवन मिशन जिसमे कि पूरे प्रदेश में घोटाला हुआ है विपक्ष इस मुद्दे को सदन में उठाता है तो सरकार इस पर भी बात नहीं करना चाहती । जनता के पैसों से चल रही योजनाओं में घोटाला हो रहा है । भाजपा सरकार में 110 करोड रुपए की केंचुआ खाद खरीदी में भी घोटाला हुआ है पर सरकार इसे भी छुपाना चाहती है । नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि कि सरकार से सवाल करो तो या तो झूठे जवाब दिए जाते हैं या तो जवाब ही नहीं दिए जाते । नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमने नर्सिंग घोटाला पर सवाल उठाए , हमने जल जीवन घोटाला उठाया, हमने कहा जांच कराई जाए, आपकी सरकार के मंत्री फंसे हुए हैं पर सरकार जांच नहीं कराना चाहती । सरकारी युवाओं को नौकरी नहीं देना चाहती, भाजपा राज में भर्ती परीक्षाओं में लगातार घोटाले उजागर हो रहे हैं । फर्जी कॉलेज फर्जी डिग्री बांट रहे हैं । पर विपक्ष जब सवाल उठाता है तो सरकार चर्चा से भागती है क्योंकि न केवल सरकार के मंत्री बल्कि पूरी सरकार इसमें लिप्त है। श्री सिंघार ने कहा कि हम जनता की लड़ाई जनता के मुद्दों के लिए सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष करते रहेंगे । कांग्रेस ने आपकी आस्था के केंद्र आंचल कुंड दरबार से धीरन शाह दादाजी को टिकट दिया है आप सब मिलकर कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह को वोट दें हम मिलकर सदन में आपके मुद्दों की लड़ाई लड़ेंगे । आपके अधिकारों के लिए संघर्ष करेंगे । इस जनसभा में प्रमुख रूप से परासिया विधायक सोहनलाल बाल्मिक, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंपालाल कुर्चे, आदिवासी कांग्रेस प्रकोष्ठ के अध्यक्ष किशोर उईके, कमलेश साहू, आदि उपस्थित रहे।