नई दिल्ली। रेलवे टेंडर आवंटन में भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने बड़ा एक्शन लेते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं। उन पर आरोप है कि रेलवे टेंडर आदि के एवज में 11 लाख रुपए की रिश्वत ली गई और काम कराने के बदले आभूषण भी दिए गए।केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के हवाले से बताया कि रेलवे टेंडर आदि में 11 लाख रुपये की रिश्वत लेने और काम कराने के एवज में दिए गए आभूषणों के मामले में दक्षिण मध्य रेलवे के गुंतकल मंडल (आंध्र प्रदेश) के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम), वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक (सीनियर डीएफएम), तत्कालीन वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (सीनियर डीईएन) समन्वय को गिरफ्तार किया गया है।
दो निजी व्यक्ति भी गिरफ्तार
इसके अलावा कार्यालय अधीक्षक, खाता सहायक, बैंगलोर स्थित एक फर्म के निदेशक (निजी व्यक्ति) और एक अन्य निजी व्यक्ति समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।