नई दिल्ली: गुजरात के सूरत के सचिन पाली गांव में एक 6 मंजिला इमारत के गिरने से बड़ा हादसा हो गया. बिल्डिंग के गिरने से 1 की मौत हो गई है और करीब 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और 5-6 लोग फंसे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, बिल्डिंग ज्यादा पुरानी नहीं थी, फिर भी बारिश के कारण इमारत गिरी है. फिलहाल रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद है. NDRF की टीम ने बताया कि बिल्डिंग साल 2018 में ही बनी थी. फिलहाल 1 महिला को रेस्क्यू कर लिया गया है. राहत कार्य अभी जारी है. टीम ने बताया कि बिल्डिंग में अभी 5-6 लोग फंसे हुए हैं. सभी लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम मेहनत कर रही है.इस बिल्डिंग में करीब 30 फ्लैट्स थे, जिनमें 5 फ्लैट्स में ही लोग रह रहे थे. जानकारी के मुताबिक, इस बिल्डिंग में टेक्सटाइल मील के मजदूर रहते थे. इमारत का निर्माण 2017-18 में किया गया था. इसके जर्जर होने के चलते सूरत महानगर पालिका ने इसे खाली करने के आदेश भी दिए थे. इमारत में रहने वाले ज्यादातर लोगों ने इसे खाली कर दिया था, लेकिन अभी भी 5 से 6 परिवार वहां रह रहे थे. बताया जा रहा है कि इमारत का मालिक विदेश में रहता है. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस मामले की हम जांच कर रहे हैं. अभी रेस्क्यू जारी है. फिलहाल अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है.