भोपाल6 जुलाई.आदिवासी सेवा मंडल के तत्वावधान में आदिवासी महिला गृह उधोग का शुभारंभ रविवार दिनांक 7 जुलाई को दोपहर 12 बजे से एम पी नगर ज़ोन एक स्थित मंडल के कार्यालय मे होगा ।आदिवासी सेवा मंडल की महिला प्रभाग की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती चंद्रा सर्वटे ने बताया कि यह भोपाल मे पहला अवसर है कि आदिवासी समाज की महिलाएँ व्यक्तिगत तौर पर गृह उधोग के लिए पहल कर रही हैं ।इसमें मुख्य रूप से आम का आचार,कटहल का आचार,मधु,मूंग दाल बड़ी,महुआ लड्डू,मूंग/उरद दाल पापड़ और विशेष रूप से मंडला ज़िले का प्रसिद्ध कोदो और कुटकी आदि उत्पाद शामिल हैं ।इन सभी उत्पादों में किसी भी प्रकार के केमिकल आदि का प्रयोग नहीं किया जा रहा है बल्कि पूर्ण रूप से प्राकृतिक उत्पाद है।ऐसे ही प्रयासों से आदिवासी समाज की महिलाएँ सशक्त होंगी ।
चंद्रा सर्वटे
मो-93999 22737