कर्तव्य पथ पर एमपीटी के फूड कियोस्क का शुभारंभ

भोपाल 6 जुलाई. अगर आप खाने पीने के शौक़ीन है और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ और इंडिया गेट घूमने अपनी फैमिली के साथ जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है आज से इंडिया गेट के नार्थ लॉन में आज से मध्य प्रदेश टूरिज्म की ओर से कूनो फ़ूड कियोस्क का उद्घाटन किया गया। इंडिया गेट के नॉर्थ लॉन के फूड कोर्ट में मध्यप्रदेश के राजकीय व्यंजनों के फ़ूड कियोस्क कूनो (मध्यप्रदेश पर्यटन की इकाई) का शुभारंभ किया गया। कूनो फूड कियोस्क (मध्यप्रदेश पर्यटन) का शुभारंभ मध्यप्रदेश के आवासीय आयुक्त श्री पंकज राग,द्वारा पर्यटन निगम के मुख्य महाप्रबंधक श्री अमन मिश्रा की उपस्थिति में किया गया, इस मौके पर इंडिया गेट पर मध्यप्रदेश राज्य के लोकनृत्य दल द्वारा प्रस्तुति भी दी गई साथ ही अन्य रंगारंग कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गईं ।

इंदौरी पोहा और भुट्टे के कीस सहित अन्य लज़ीज़ व्यंजन की खुश्बू से महकेगा कर्तव्य पथ
खाने की बात करें तो इस कियोस्क पर पर्यटकों और फूड लवर्स , इंदौरी पोहा, इंदौरी भेल,गराडू की चाट,भुट्टे की कीस,दही भल्ले ,कॉर्न कचौड़ी, मावा बाटी, लेमन पुदीना, सन्नाटा जैसे पेय पदार्थ और अन्य लज़ीज़ व्यंजन भी सकेंगे। आपको बता दें कि इस फ़ूड कियोस्क पर मध्य प्रदेश के सभी प्रसिद्ध व्यंजन उपलब्ध होंगे । साथ ही यहां पर आपको पीने के लिए भी अलग से पेयजल (ड्रिंकिंग वाटर) की व्यवस्था भी की गई है। पर्यटकों और आमजन का भी कहना है की इंडिया गेट पर खाने पीने की अच्छी दुकानों की बेहद कमी महसूस की जाती रही है इस फूड कियोस्क के ओपनिंग से यहां आने वाले पर्यटकों और फूड लवर्स को ज्यादा आनंद आएगा। फूड कियोस्क के शुभारंभ अवसर पर मध्यप्रदेश भवन दिल्ली में पदस्थ प्रशासनिक अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट और CPWD के अधिकारीगण, मध्यप्रदेश पर्यटन के अधिकारी कर्मचारी तथा इंडिया गेट पर घूमने आए पर्यटक शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *