भोपाल। द्वारकाशारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानन्द सरस्वती महाराज आज भोपाल प्रवास पर झारनेश्वर मंदिर पधारे जहां पर अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि मंडल ने उनका स्वागत किया। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पंडित पुष्पेंद्र मिश्रा ने शंकराचार्य स्वामी से सनातन धर्म के लिए संरक्षण और प्रसार के बारे में चर्चा की। उन्होंने आजकल सनातन धर्म के प्रति अराजक तत्वों द्वारा की जा रही टीका टिप्पणीयों के बारे में जगतगुरु शंकराचार्य से मार्गदर्शन लिया । मिश्रा ने कहा कि अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज हमेशा से सनातन धर्म के प्रति समर्पित संगठन है जगतगुरु शंकराचार्य के मार्गदर्शन में सनातन धर्म के बारे में लोगों को जागरूक करने एवं सनातन धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करने का काम करेगा। शंकराचार्य स्वामी सदानन्द सरस्वती महाराज ने अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि मंडल को साधुवाद देते हुए कहा कि अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज द्वारा सनातन धर्म के लिए किया जा रहा पुनीत कार्य सराहनी है एवं सनातन धर्म की रक्षा के लिए जो भी मार्गदर्शन रहेगा उसके लिए वह सहयोग करते रहेंगे । मुख्य रुप से पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व विधायक पीसी शर्मा,अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पंडित पुष्पेंद्र मिश्रा,राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेंद्र मिश्रा, प्रत्युष त्रिपाठी,समदड़िया,राजा मिश्रा,अंकित मिश्रा,अंशुल मिश्रा, अखिलेश, ब्राह्मण समाज के मीडिया प्रभारी आशीष द्विवेदी एवं सभी पदाधिकारी बंधु उपस्थित रहे।