भोपाल 4 जुलाई. अपने छोटे से जीवनकाल में पूरी दुनिया में अपने ओजस्वी तथा सारगर्भित भाषण से संपूर्ण विश्व में वेदांत दर्शन तथा भारतीय संस्कृति को गौरवान्वित करने वाले स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुनानक मंडल द्वारा #एकपेड़मांकेनाम अभियान के अंतर्गत “आसरा वृद्धाश्रम” की माताओं के साथ वृक्षारोपण किया गया। मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने बताया कि वृद्धाश्रम में रहने वाली माताओं जिनका कोई नही है हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम अपना कर्तव्य निभाए और यहां आ कर सेवा करे। यहां पर माताओं की स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करते हुए यहां फलदार पौधे लगाए।
इस अवसर पर भगवानदास ढालिया, राजा शर्मा, विष्णु राजपूत, यतिन मकवाना, जीवनलाल घोसरे,बाबा ठाकुर, सुनील सराठे, मुकेश सोलंकी, अतुल घेघट, संदीप कल्याणे, कैलाश हिरवे, मनीष मकोरिया, नितिन बम्मन,अनिल ठारवानी,विवेक तिवारी, सिद्धार्थ जैन, प्रभात मालवीय,सुकांति ठकुरिया सहित युवा साथी उपस्थित थे.