.
उगली | गोंड समाज महासभा ग्राम कमेटी चिखली ने दिनांक 20 अक्टूबर 2021 को सिवनी जिले के केवलारी तहसील अंतर्गत ग्राम चिखली में ग्राम कमेटी व युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ चिखली के संयुक्त तत्वावधान में आखरटोला में गोंडी धर्म गुरु पहांदी पारी कुपार लिंगों जी के जन्म दिन पर बड़ादेव ठाना व सप्तरंगी ध्वज स्थापना किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम के नन्हे मुन्ने बच्चों व युवा शक्ति, मातृशक्ति पितृशक्ति ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा पहनकर कलश यात्रा रैली के साथ ग्राम का भ्रमण करते हुए ग्राम के समस्त देवी-देवताओं की पूजा अर्चना कर सप्तरंगी ध्वज स्थापना गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के गोंडी भूमका प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष तिरु जगदीश प्रसाद परते द्वारा संपन्न कराया गया।
तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यातिथि- तिरु बी एस परतेती प्रदेश अध्यक्ष गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश, विशेष अतिथि -गोंडी भूमका प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष तिरु जगदीश प्रसाद परते, सर्किल कमेटी उगली के कार्यवाहक अध्यक्ष तिरु रविन्द्र परते, उपाध्यक्ष तिरु रतन सिंह उइके, सहसचिव तिरु टेकचंद उइके, सदस्य हरिप्रसाद भलावी,साबू लाल उइके, आमंत्रित अतिथि- सेक्टर कमेटी उगली अध्यक्ष सहतलाल सरुते, कार्यवाहक अध्यक्ष शेर सिंह मरावी, उपाध्यक्ष धीर सिंह उइके, दुर्गेश खंडाते सरपंच,बद्रीप्रसाद परते, युवा प्रकोष्ठ सर्किल अध्यक्ष जगदीश प्रसाद इनवाती, सचिव भारत तेकाम, ग्राम कमेटी संरक्षक बाबूलाल मरावी मेंहगाटोला, रामचरन नर्वेती संरक्षक ग्राम कमेटी सिंद्रादेही, प्रहलाद सिंह धुर्वे ग्राम कमेटी अध्यक्ष पिपरिया, दिलीप कुशरे,लखन लाल उइके ग्राम कमेटी खरपड़िया, दुर्गा प्रसाद पंद्रे ग्राम कमेटी अध्यक्ष घुरवाड़ा, राकेश कुमार उइके ग्राम कमेटी उगली, उइके ग्राम अध्यक्ष मोहबर्रा, हीरा लाल कुड़ापे ग्राम कमेटी अध्यक्ष सोनखार, एवं पत्रकार नरेन्द्र डोंगरे, पुलिस प्रशासन के एस आई मर्सकोले,आरक्षक भलावी,तेकाम जी का स्वागत गोंडी परंपरा अनुसार हल्दी चांवल से तिलक वंदन कर पीला गमछा भेंट कर स्वागत अभिनन्दन किया गया।
उद्बोधन की श्रृंखला में प्रदेश अध्यक्ष तिरु बी एस परतेती जी ने गोंडी धर्म गुरु पहांदी पारी कुपार लिंगों जी के द्वारा बनाई गई समाजिक व गोत्र व्यवस्था पर प्रकाश डाला और आगे कहा कि हमारा संगठन पहांदी पारी कुपार लिंगों जी के बनाए समाजिक व्यवस्था, लिंगोवाद, परंपरा रुढ़ी प्रथा को निरंतर आगे बढ़ाने का कार्य एक समाज-एक रिवाज-एक आवाज बनाने, और गोंडी धर्म भाषा संस्कृति, परंपरा रुढ़ी प्रथा को जानने मानने के लिए कार्य करता है, यह गोंड समाज को जानना और मानना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि इसमे ही गोंड समाज की पहचान निहित है,जिसकी वजह से ही हमे अलग संवैधानिक अधिकार प्राप्त हुए है,जिस दिन हमारी पहचान , हमारी रीति रिवाज, परंपरा रुढ़ी प्रथा समाप्त,उसी दिन से हमें अलग से प्राप्त संवैधानिक अधिकार समाप्त हो जाएंगे, साथ ही युवा पीढ़ी को रोजगार मूलक शिक्षा, स्वरोजगार के साथ सामाजिक जिम्मेदारी निभाने आगे आने की अपील करते हुए मातृशक्ति को महिला प्रकोष्ठ के माध्यम से जुड़कर पितृशक्ति के साथ मिलकर सामाजिक आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में सहयोग कर पर विशेष जोर दिया गया। गोंडी भूमका प्रकोष्ठ मप्र के प्रदेश उपाध्यक्ष तिरु जगदीश प्रसाद परते जी ने भी प्रकृति शक्ति फड़ापेन और बड़ादेव,बुढ़ादेव, महादेव, आदि के बारे में विस्तार से बताया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति ग्राम कमेटी सिंद्रादेही के युवा प्रकोष्ठ के युवक युवतियों ने दिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन तिरु टेकचंद उइके जी व कार्यक्रम में उपस्थित सगा जनों का धन्यवाद आभार व्यक्त ग्राम कमेटी चिखली के अध्यक्ष झाम सिंह वल्के जी ने किया।