बीते हफ्ते ही राष्ट्रपति चुनाव की पहली बहस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप, जो बाइडन पर भारी पड़े थे। अब एक बार फिर ट्रंप, बाइडन पर भारी पड़े हैं। दरअसल ट्रंप के प्रचार अभियान ने इस साल की दूसरी तिमाही में बाइडन के प्रचार अभियान की तुलना में 6.7 करोड़ डॉलर ज्यादा जुटाए हैं। ट्रंप के प्रचार अभियान ने दूसरी तिमाही में 33.1 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। वहीं इस दौरान बाइडन की प्रचार टीम सिर्फ 26.4 करोड़ डॉलर ही जुटा पाई है।
बहस में खराब प्रदर्शन का खामियाजा
अमेरिका में आगामी 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट पार्टी की तरफ से जो बाइडन संभावित उम्मीदवार हैं। जल्द ही दोनों पार्टियों के सम्मेलन में ट्रंप और बाइडन के नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है। आंकड़ों से पता चलता है कि अटलांटा में हुई पहली बहस का असर धन जुटाने के अभियान पर पड़ा है क्योंकि बहस के बाद ट्रंप की टीम ने 12.7 करोड़ डॉलर जुटाए हैं, वहीं बाइडन की प्रचार टीम सिर्फ 3.8 करोड़ डॉलर ही जुटा पाई है। बहस में ट्रंप, बाइडन पर भारी पड़े थे और खुद बाइडन ने भी यह बात स्वीकार की थी। इसके बाद डेमोक्रेट पार्टी में बाइडन की उम्मीदवारी के खिलाफ आवाजें भी उठीं।
ट्रंप की लोकप्रियता में लगातार हो रही बढ़ोतरी
बाइडन के प्रचार अभियान के पास अभी 24 करोड़ डॉलर नकद हैं, जबकि पिछले महीने उनके पास 21.2 करोड़ डॉलर थे। वहीं जून के अंत में ट्रम्प की टीम के पास 28.4 करोड़ डॉलर नकद हैं। ट्रम्प अभियान से जुड़े लोगों ने कहा कि, राष्ट्रपति ट्रम्प का धन उगाही अभियान दिनों-दिन बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि बाइडन की टीम ने टीवी, केबल और रेडियों पर प्रचार के लिए करीब 12 करोड़ डॉलर खर्च किए हैं, लेकिन इसके बावजूद ट्रंप की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। वहीं बाइडन की टीम ने कहा कि जून महीने में 12.7 करोड़ डॉलर जुटाए गए, जो अब तक का सबसे अच्छा महीना रहा।