लद्दाख में बुधवार को 4.4 तीव्रता का भूकंप आया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के कारण जान-माल का नुकसान होने की फिलहाल कोई खबर नहीं मिली है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप सुबह आठ बजकर 12 बजे मिनट पर आया और इसका केंद्र 15 किलोमीटर की गहराई में था.इससे पहले मई और जून में भी लद्दाख में भूकंप आया था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के मुताबिक 20 मई के दिन भूकंप सुबह पांच बजकर 49 मिनट पर महसूस किया गया, जिसका केंद्र लेह में 10 किलोमीटर की गहराई में था. पिछले महीने की शुरुआत में, रिक्टर स्केल पर 3.2 तीव्रता का भूकंप असम में आया था. NCS के अनुसार, भूकंप का केंद्र कार्बी आंगलोंग जिले में 25 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था.