भोपाल 2 जुलाई। शहर के जाने-माने आयुर्वेद चिकित्सक डॉ नरेन्द्र जैन ने टाक्सिन फ्री बाडी एंटी डाट मेडिसिन तैयार की है। यह दवा शरीर में बनने वाले हानिकारक पदार्थों जो कि शरीर के लिए जहर का काम करते हैं उन्हें बाहर निकालने का काम करती है। इसके साथ ही कोरोना काल में लगाई गई वैक्सीन के कथित हानिकारक प्रभाव को कम करती है. भारतीय शरीर भारतीय चिकित्सा निर्भय आरोग्यम केन्द्र और गुरुछाया मेडिकल सेंटर के संस्थापक डॉ नरेन्द्र जैन ने आगे बताया कि वो कयी ऐसे मरीजों को ठीक कर चुके हैं जो कि वैक्सीन, वायुमंडलीय प्रदूषण एवं हर रोज खाए जाने वाले पेय पदार्थों के माध्यम से शरीर में पहुंचने वाले जहर जैसे फास्फेट, यूरिया,एन्डोसल्फोन, सोडियम ग्लूटामिक एसिड और कार्बाइड, सल्फाइड इत्यादि हानिकारक पदार्थों को शरीर से बाहर निकालकर निरोग बनाती है।
40 से 50 रुपए में पड़ती है एक खुराक
डॉ नरेन्द्र जैन के मुताबिक मिलावटी भोजन, फल , सब्जियां और विदेशी कंपनियों द्वारा तैयार खाद्य पदार्थों का सेवन करने से कयी हानिकारक रसायन शरीर में पहुंचते हैं और कैंसर, गुर्दा के खराब होने, डायबिटीज और थायराइड जैसी बीमारियों का कारण बनते हैं। इन हानिकारक पदार्थों को शरीर से बाहर निकालने के लिए मात्र 40 से 50 रुपए की प्रतिदिन की खुराक ली जा सकती है।