भोपाल, 02 जुलाई, 2024प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में स्थानीय नेताओं, कांग्रेसजनों के साथ जनसंपर्क किया और कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया।श्री पटवारी ने आज अमरवाड़ा के आंचलकुंड, बटका हरई में कार्यकर्ता से संवाद किया उसके बाद शिकारपुर पहुंचे। श्री पटवारी ने उसके बाद सिंगोडी में गौली चंद्रवंशी समाज सम्मेलन में समाजबुंधओं को संबोधित किया, तत्पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी से सौंजन्य भेंट की और उनके साथ शहनाई गार्डन में स्थानीय पर्यवेक्षक, कांग्रेसजनों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की।
पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि छिन्दवाड़ा का नाम और पहचान बनाने में मैंने अपनी जवानी समर्पित कर दी। मैं अंतिम सांस तक छिन्दवाड़ा की सेवा करुंगा और जो बन पड़ेगा वो सहयोग निरंतर करता रहूंगा। इस उप चुनाव की आवश्यकता नहीं थी, लेकिन यह चुनाव जनता को धोखा देने वाले की वजह से हो रहा है। धोखा कमलनाथ या फिर कांग्रेस के साथ नहीं हुआ है, अमरवाड़ा की जनता, अमरवाड़ा के परिवारजनों के साथ धोखा है। मुझे यहां के प्रत्येक नागरिक पर पूर्ण विश्वास है कि वे इस धोखे का बदला अवश्य लेंगे और धोखा देने वाले को सबक सिखायेंगे।
श्री पटवारी ने अमरवाड़ा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह इनवाती के समर्थन में हरेई में माननीय कमलनाथ जी के साथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान श्री पटवारी ने कहा कि अमरवाड़ा विधानसभा का यह उपचुनाव लोकतंत्र और जनमत के अपमान का बदला लेने के साथ ही माननीय कमलनाथ जी के सम्मान का चुनाव है, हम सभी को इसमें अटूट मेहनत करना है। महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे बुनियादी मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाकर भाजपा लोकतंत्र के साथ आपराधिक षडयंत्र कर रही है। श्री पटवारी ने कहा कि अमरवाड़ा की जनता आदिवासी वर्ग का सम्मान करती है। भाजपा ने आदिवासी वर्ग के साथ धोखा किया है, जिसका बदला यहां की जनता भाजपा को इस चुनाव में सबक सिखाकर लेगी। विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में भाजपा ने लोभ-लालच देकर अपने पक्ष में माहौल तो बना लिया, लेकिन इनकी नीति और नीयत साफ नहीं है।
श्री पटवारी ने कहा कि अमरवाड़ा की जनता यह तीसरा चुनाव देख रही। जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध के बावजूद कांग्रेस व श्री कमलनाथ ने राजा कमेलश शाह जी को तीन बार टिकट दिया। इसलिये की राज परिवार से है जनता की सेवा करेंगे, किन्तु इन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर हर्रई नगर परिषद से जनता की सेवा नहीं की बल्कि स्वयं के लिये घोटाला किया। लोकायुक्त की जांच में घोटाला सिद्ध हुआ और अपराध दर्ज होने के उपरांत जेल जाने की नौबत आई तो भाजपा में चले गये और भाजपा में जाने के बाद इनका घोटाले का पाप धुल गया, लेकिन जनता इन्हें माफ नहीं करेगी।
श्री पटवारी ने कहा कि वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी श्री धीरन शाह सुखरामदास (दादा जी) है जिनकी चार पीढ़ी निस्वार्थ व निष्पक्ष भाव से जनता की सेवा कर रही है। अमरवाड़ा और हर्रई में जो भी विकास हुआ है उसके पीछे मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ व कांग्रेस का नाम आता है। स्कूल, कॉलेज व हॉस्पिटल से लेकर छोटे-छोटे गांव तक पहुंची पक्की सड़क केवल और केवल श्री कमलनाथ जी की वजह से बनी है। प्रदेश में ऐसा कोई जिला नहीं है जहां इतनी संख्या में सड़कें हों।
इस अवसर पर आयोजित विशाल आमसभा एवं जनसंपर्क कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, नरसिंहपुर के पूर्व विधायक संजय शर्मा, अमरवाड़ा उप चुनाव प्रभारी सुनील जायसवाल, पर्यवेक्षक सचिन वानखेड़े, महेन्द्र राठौरिया, प्रेम साहू, अंगूरी सैलार, ब्रजभान सिंह, नारायण इनवाती, अशोक यादव, फूलभान शाह, रामकुमार सरेयाम, ओमशी भलावी, धनीराम भलावी, मप्र कांग्रेस समाज कल्याण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनुराग भार्गव, अभिनय ढिमोले, सौपान कोहले, ललित इरपाची सहित कांग्रेस के क्षेत्रीय अध्यक्ष व बड़ी संख्या में कांग्रेसजन एवं आमजन उपस्थित रहे।