हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 80 से ज्यादा की हुई मौत, कई घायल

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में बड़ा हादसा हो गया है. ये सत्संग हाथरस के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के गांव फुलरई में हो रहा था. इस भगदड़ में कम से कम 80 लोगों की मौत हो गई, जिसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं. भगदड़ में 100 के करीब श्रद्धालु घायल भी हुए हैं. घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुई दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों सहित अनेक श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार हृदय विदारक है. मैं अपने परिवारजनों को खोने वाले लोगों के प्रति गहन शोक संवेदना व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.’

CM योगी ने जताया दुख

CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ट्वीट कर घटना पर दुख व्यक्त किया और हादसे की जांच के लिए एक कमेटी भी गठित कर दी है.घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. साथ ही कई थानों की फोर्स भी मौके पर बुला ली गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सत्संग खत्म होने के बाद जब लोग बाहर निकल रहे थे तभी भगदड़ मच गई. जिसमें दबकर कई लोगों की जान चली गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *