नई दिल्ली। Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 6: डायरेक्टर नाग अश्विन की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ रिलीज के दिन से सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म सिर्फ इंडिया में ही नहीं, विदेशों में भी कमाल कमाल का कलेक्शन करती नजर आ रही है। यही वजह है कि जबरदस्त एक्शन सीन और म्यूजिक से बनी ‘कल्कि 2898 एडी’ ने दो दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।प्रभास, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), दिशा पाटनी और कमल हासन स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ ने 95 करोड़ के पार ओपनिंग ली थी। वहीं, सोमवार को फिल्म ने दमदार कमाई के साथ मंडे टेस्ट पास किया। पिछले पांच दिनों से बॉक्स ऑफिस पर कमाई का तूफान लाने वाली ‘कल्कि 2898 एडी’ की छठे दिन हालत थोड़ी ढीली पड़ती नजर आई है।
400 करोड़ की तरफ बढ़ी ‘कल्कि 2898 एडी’
गुरुवार 27 जून को रिलीज हुई ‘कल्कि 2898 एडी’ ने दुनियाभर में जमकर कमाई की। फिल्म ने शुरुआती दिनों में 555 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। वहीं, इंडिया में ये मूवी पांच दिनों में ही 300 करोड़ के पार का कलेक्शन कर गई और अब फिल्म ने 400 करोड़ की तरफ कदम बढ़ाए हैं। कल्कि फिल्म का मंगलवार का कलेक्शन सोमवार के मुकाबले कम है, लेकिन इसका कुल कलेक्शन देखने लायक है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, कल्कि फिल्म ने मंगलवार को 15.84 करोड़ का कलेक्शन किया है। जबकि, सोमवार को फिल्म ने 34.15 करोड़ तक की कमाई की थी। फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें, तो वह 358.99 करोड़ हो गया है।