भोपाल 30 जून.इंडस सिटी निवासी मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय मे पदस्थ रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर पंडित रमाकान्त जी शुक्ला का सेवानिवृत्ति के कार्यक्रम के अवसर पर रिटर्न गिफ्ट के रूप में सीडस बाल का वितरण किया गया और Q R कोड स्कैनिंग करने के बाद एक विशेष मैसेज पर्यावरण बचाने और गो ग्रीन का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का दिया गया। इस अभिनव प्रयास के लिए सभी लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया। कार्यक्रम में रेलवे के अधिकारी ,जनप्रतिनिधि, ब्राह्मण समाज, सर्व मांग्लयम समूह के सदस्यों के साथ परिजन उपस्थित हुए और सभी ने अच्छे स्वास्थ्य एवं आगे के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।