सांसद आलोक शर्मा टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम की विजय के जश्न में हुए शामिल

भोपाल 30 जून.भारतीय टीम की टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार विजय को लेकर पूरे देश भर में जश्न मनाया गया। भोपाल के पुराने शहर में प्राचीन गोलघर म्यूजियम के प्रांगण में मुख्य आयोजन हुआ जहां भोपाल के नवनिर्वाचित सांसद आलोक शर्मा भी शामिल हुए। यहां भव्य आतिशबाजी कर टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया गया। इस दौरान उपस्थित कार्यक्रम में 111 स्कूली प्रतिभावान बच्चों को उन्होंने छाता और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। आयोजक राकेश कुकरेजा अनुसार इसी कार्यक्रम में आलोक शर्मा ने प्रधानमंत्री के मन की बात को स्कूली बच्चों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सुना और इसके बाद मीडिया को संबोधित किया। सांसद आलोक शर्मा ने मीडिया से कहा कि दुनिया भर के देशों में योग दिवस मनाया गया। इसकी चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि सऊदी अरब में योगा के कार्यक्रम को एक महिला ने लीड किया। मोदी जी ने मन की बात में बताया कि दुनिया भर में भारतीय विरासत व संस्कृति का जब यह दृश्य दिखता है तो गर्व होता है। लोकल प्रोडक्ट को ग्लोबल बनाने में अब जम्मू कश्मीर के लोग भी पीछे नहीं है। संस्कृत प्राचीन और वैज्ञानिक भाषा है। ज्ञान और विज्ञान की प्रगति में संस्कृत की बड़ी भूमिका रही है। जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू होने वाली है मैं सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *