बिरसा/बालाघाट
मध्य प्रदेश बालाघाट जिले के अंतर्गत आने वाली ग्राम भीमझोरी के पावन धारा को बचाने के लिए आदिवासियों का विशाल महासभा संपन्न हुई
बालाघाट जिले के अंतर्गत आने वाली तीन विकास खंडों को पांचवी एवं छठी अनुसूचित के अंतर्गत रखा गया है जिसमें बिरसा बैहर परसवाड़ा 3 ब्लॉक 2 विधानसभा में सामाजिक है जो है पूर्ण रूप से आदिवासियों के लिए आरक्षित है जिसके अंतर्गत सरकार द्वारा संविधान की पांचवी अनुसूचित आठवीं अनुसूची ऐसा एक्ट जैसे कानून इन तीनों ब्लॉकों में कानून लागू होते हैं जो आदिवासी समाज को एक अलग परंपरा बोली भाषा रीति रिवाज धर्म रुटि प्रथा जल जंगल जमीनों अधिकार प्राप्त है
आज ही समाज के द्वारा जब हक अधिकार की लड़ाई लड़ी जाती है तो शासन प्रशासन के द्वारा उन्हें नक्सलाइट या आतंकवादी बनाकर जेल में बंद कर दिया जाता है आखिर कब तक आदिवासियों को न्याय नहीं मिलेगा लेकिन निरंतर इस समाज को जगाने के लिए एवं समाज बुद्धिजीवियों के द्वारा हक अधिकार की लड़ाई लड़ने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं जैसे अभी रानी धार को बचाने के लिए भीमझोरी के लिए हमेशा समाज अग्रसर रहेगा लागू करने के लिए एवं रानी धार धार्मिक स्थल एवं सौंदर्यीकरण एवं रखरखाव एवं बचाव के लिए समाज हमेशा साथ है हर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं एवं रीति रिवाज देवी स्थल के बारे में महानुभवके द्वारा अपने उद्बोधन बताया गया