भोपाल। हिंदी भवन में होने वाले कार्यक्रम अब प्रोजेक्टर के माध्यम से भी प्रस्तुत किये जा सकेंगे। इसके लिए महादेवी वर्मा कक्ष में प्रोजेक्टर स्थापित किया जा रहा है। रविवार, 30 जून को इसका विधिवत लोकार्पण किया जा रहा है। लोकार्पण कार्यक्रम शाम 5 बजे से संपन्न होगा। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाज सेवी डॉ. एनडी गार्गव विशेष विषय पर पावर पाइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करेंगे। मप्र राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के मंत्री संचालक कैलाशचंद्र पंत तथा सहमंत्री डॉ. संजय सक्सेना शहर के प्रबुद्धजनों से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।