भोपाल के आठ रोटरी क्लब 1 जुलाई 24 को रक्त दान शिविर आयोजित कर रहे हैं पांच क्लब मिलकर न्यू मार्केट स्थित कालीबाड़ी मंदिर पर सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक तथा तीन क्लब मिनाल जेके रोड स्थित सर्वधर्म मंदिर पर सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक रक्तदान करेंगे इच्छुक आम नागरिक भी आकार रक्तदान के महादान में सहयोग करे।
जी.के. छिब्बर संचालक (पब्लिक इमेज)
रोटरी क्लब ईस्ट भोपाल