टी20 वर्ल्ड कप के विजेता को मिलेंगे IPL चैंपियन से भी ज्यादा पैसे, हारने वाली पर भी होगी धनवर्षा

बारबाडोस: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आज यानी 29 जून को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला बारबाडोस में खेला जाएगा। हालांकि जैसे-जैसे किसी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला पास आता है। वैसे-वैसे फैंस के मन में यह सवाल उठता है कि इस टूर्नामेंट की प्राइज मनी कितनी है। या विनर्स या रनर्स अप वाली टीम को कितने पैसे मिलेंगे। जो टीमें सेमीफाइनल तक पहुंची उन्हें कितना अमाउंट मिलेगा। आपको बता दें कि आईसीसी ने इस टी20 विश्व कप के लिए रिकॉर्ड सबसे बड़ी प्राइज मनी रखी है। आज तक टूर्नामेंट के एक एडिशन में इतनी ज्यादा प्राइज मनी नहीं रखी गई है। आइये आपको बताते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीन, रनर्स अप, सेमीफाइनलिस्ट, सुपर 8 में बाहर होने पर आदि। टीमों को कितने पैसे मिलेंगे।
कितनी है 2024 टी20 वर्ल्ड कप की प्राइज मनी?

आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टोटल प्राइज मनी 11.25 मिलियन यूएस डॉलर रखी है यानी 93.51 करोड़ रुपये। वहीं जो भी टीम यह टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम करेगी उसपर जमकर नोटों की बारिश होगी। आज तक टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को इतने पैसे नहीं मिले हैं। आईसीसी ने घोषणा की है कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 2.45 मिलियन यूएस डॉलर (20.36 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी दी जाएगी। बता दें कि आईपीएल जीतने वाली टीम को 20 करोड़ ही मिलते हैं। रनर्स अप को 1.28 मिलियन यूएस डॉलर (10.64 करोड़ रुपये) मिलेंगे।

सेमीफाइनलिस्ट और सुपर 8 में पहुंचने वाली टीमों पर भी होगी पैसों की बारिश

सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली टीमों को 787,500 यूएस डॉलर (6.54 करोड़ रुपये) इनाम के रूप में मिलेंगे। इसके अलावा सुपर-8 तक पहुंचने वाली टीमों को 382,500 यूएस डॉलर (3.17 करोड़ रुपये) मिलेंगे। वहीं 9 से 12वें स्थान तक रहने वाली टीमों को 247,500 यूएस डॉलर (2.05 करोड़ रुपये) मिलेंगे। इतना ही नहीं बल्कि 13 से 20वें स्थान पर रहने वाली टीमों को भी पैसे मिलेंगे। उन्हें 225,000 यूएस डॉलर (1.87 करोड़ रुपये) से नवाजा जाएगा।

किसे मिलेगी कितनी प्राइज मनी

टीमराशि
विजेता20.36 करोड़ रुपये
उपविजेता10.64 करोड़ रुपये
सेमीफाइनलिस्ट6.54 करोड़ रुपये
सुपर-8 तक पहुंचने वाली टीमें3.17 करोड़ रुपये
9 से 12वें पोजिशन वाली टीमें2.05 करोड़ रुपये
13 से 20वें पोजिशन वाली टीमें1.87 करोड़ रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *