नई दिल्ली। तीन दिन की रिमांड खत्म होने के बाद सीबीआइ ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट की अवकाश न्यायाधीश सुनैना शर्मा के समक्ष पेश किया गया। सीबीआई ने केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की है।बुधवार को सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोप में केजरीवाल को ट्रायल कोर्ट में पेश करने के बाद गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने केजरीवाल को तीन दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजा था जो शनिवार को खत्म हुई।
केजरीवाल की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता विक्रम चौधरी ने कहा कि 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया। सीबीआई को बताना चाहिए कि उन्होंने केजरीवाल को एक जून से बाद गिरफ्तार करने के लिए क्या सामग्री थी।
अदालत: जो कुछ भी है, यह आरोपित को नहीं बताया जा सकता है। आपको जांच की गंभीर जानकारी देने को नहीं कहा जा सकता है। मामले की जांच की जा रही है, ऐसे में आप नहीं कह सकते हैं कि सामग्री नहीं है।
चौधरी (केजरीवाल का वकील) : सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अपने बयान में कहा था कि वे तीन जुलाई तक जांच पूरी कर लेंगे।
अदालत : एजेंसी ने शीर्ष अदालत में जो भी बयान दिए हैं, अगर उक्त बयान का अनुपालन नहीं भी किया गया है तो यह जमानत मांगने का आधार हो सकता है, लेकिन आप यह नहीं कर सकते हैं कि न्यायिक हिरासत में नहीं भेजा जा सकता है।
चौधरी– सीबीआई ने जो कहा अदालत को उसे रिकार्ड करना चाहिए, ताकि भविष्य में एजेंसी को इसका स्मरण कराया जा सके।
केजरीवाल के अधिवक्ता ने दस मिनट के लिए अदालत कक्ष में केजरीवाल को उनके परिवार से मिलने की अनुमति देने की मांग की। कोर्ट ने अदालत कक्ष में ही मुलाकात की अनुमति दी। अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजने के मुद्दे पर निर्णय सुरक्षित रखा।