अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (मध्य भारत) के प्रदेशाध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि अभाकाम की भोपाल जिला इकाई के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वर्ष 2023-2024 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र – छात्राओं को व विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे (JEE, NEET, GAT, CAT, CLAT, CA) या अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं की सूची में स्थान पाने वाले प्रतिभागियों का एवं राष्ट्रीय/ अंतराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान पाने वाले चित्रांश बच्चों को सम्मानित किया जावेगा।
सभी से आग्रह है कि दिये गए फॉर्म को भरकर उसके साथ अंक सूची की कॉपी, आधार कार्ड की कॉपी, नवीन पासपोर्ट साइज फोटो साहित आवेदन अंतिम तिथि 05 जुलाई 2024 के पूर्व निम्न अधिकृत व्यक्तियों
(1) सौरभ कुलश्रेष्ठ-संयोजक 8821826364
(2) श्री अमोल सक्सेना- सह संयोजक 9826052681
(3) श्री महेन्द्र श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष 9826935924
(4)श्री ओ पी श्रीवास्तव – कार्यकारी अध्यक्ष 9407586155
(5) श्री दिनेश श्रीवास्तव महामंत्री- 9826740313
के पास भेजने का अनुरोध किया है ।