भोपाल, 25 जून.उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के साथ जीएसटी के संबंध में भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि मंडल ने आकस्मिक बैठक की .भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधि मंडल जिसमें अध्यक्ष तेजकुलपाल सिंह पाली, महामंत्री आदित्य मनया जैन, मुनेंद्र वैद्य, कमल पंजवानी एवं दीपक पसारी उपस्थित रहे | उन्होंने “मध्यप्रदेश में व्यापारियों को वाणिज्यिक कर में आ रही परेशानियों के संबंध में देवड़ा को ज्ञापन सौपा”.* जिसमें मुख्य रूप से राज्य जीएसटी के अधिकारियों के द्वारा बिना कोई सुनवाई का मौका दिए मुख्यालय के निर्देश पर व्यापारियों की आई.टी.सी. ब्लॉक कर दी जाती है जो कि जीएसटी कानून एवं नौसर्गिक न्याय के सिद्धांतों के विरुद्ध है इसे रोकने के लिए कमिश्नर महोदय को उचित दिशा निर्देश जारी करने हेतु निवेदन किया. * साथ ही राज्य जीएसटी के अधिकारियों द्वारा मनमाने तरीके से जीएसटी चोरी के प्रकरण बनाकर एसटीएफ पुलिस को भेज दिया जाता है जिनके द्वारा व्यापारी को अपराधी मानकर बर्ताव किया जाता है .ऐसे कानूनी प्रावधान के विरुद्ध भोपाल चेंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने उपमुख्यमंत्री जी को सलाह दिया कि पुलिस को इस मामले से बिल्कुल अलग रहना चाहिए .श्री देवड़ा जी ने अस्वस्थ किया कि हम इस मामले के निराकरण हेतु जल्द ही आवश्यक कार्रवाई करेंगे.!