नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 51वें मुकाबले में सोमवार को भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ। यह मैच सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचले स्टॉर्क ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। जवाब में कंगारू टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन ही बना सकी। टीम इंडिया ने 24 रन से मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की। अब दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना इंग्लैंंड से होगा। यह मुकाबला 27 जून को खेला जाएगा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खास नहीं रही। दूसरी ही ओवर में विराट कोहली पवेलियन लौट गए। उनका खाता तक नहीं खुला। इसके बाद रोहित शर्मा का तूफान आया। 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऋषभ पंत कैच आउट हुए। उन्होंने 14 गेंदों पर 15 रन बनाए। 12वें ओवर में रोहित आउट हुए। उन्होंने 41 गेंदों पर 92 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदो पर 31 और शिवम दुबे ने 22 गेंदों पर 28 रन बनाए। हार्दिक पांड्या 17 गेंदों पर 27 और रवींद्र जडेजा 5 गेंदों पर 9 रन बनाकर नाबाद रहे।