सिवनी। गोवंश हत्याकांड में प्रशासन की सख्त कार्रवाई निरंतर जारी है। नवागत कलेक्टर संस्कृति जैन ने प्रभार लेते ही सोमवार को गोवंश प्रकरण में शामिल दो आरोपियों संतोष कवरेती गरघटिया व रामदास उइके पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) लगाने का आदेश जारी किया।इसके साथ ही सांप्रदायिक सद्भाव और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले अपराधों में शामिल आरोपियों का केस नहीं लेने का आग्रह जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों से किया है। इस पर अधिवक्ताओं ने सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन जिला प्रशासन को दिया है।
अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई
दूसरी ओर, केवलारी एसडीएम महेश अग्रवाल सहित राजस्व अधिकारियों व बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में गोवंश मामले में गिरफ्तार पलारी चौकी क्षेत्र निवासी 3 आरोपियों वाहिद खान, शादाब खान तथा इरफान मोहम्मद के बिना अनुमति सरकारी जमीन पर बने तीन घरों सहित एक निर्माणाधीन मकान के अतिक्रमण को जेसीबी लगाकर सोमवार को तोड़ दिया गया। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या पुलिस व प्रशासन के अधिकारी सहित बल मौजूद रहा। बता दें कि 19, 20 तथा 21 जून को जिले के धूमा, धनौरा, पलारी और सुनवारा क्षेत्र में 62 गोवंश के शव बैनगंगा नदी व जंगल में मिले थे। गोवंश की गला रेतकर हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
7 फरार आरोपियों की तलाश जारी
वहीं नागपुर के सात फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस की टीमें लगातार छानबीन में जुटी हुई हैं। गोवंश की नृशंस हत्या मामले में उच्च स्तरीय जांच करने के मुख्यमंत्री के निर्देश पर सीआईडी के अतिरिक्त महानिदेशक पवन श्रीवास्तव के नेतृत्व में सिवनी पहुंचे दल ने शनिवार-रविवार को प्रकरण में छानबीन की। वहीं, सोमवार देर शाम इंदौर से स्थानांतरित होकर आए सुनील कुमार मेहता ने सिवनी पहुंचकर पुलिस अधीक्षक की कमान संभाल ली है।