आगरा के नाइट क्लब में रशियन डांसर को देख हुए बेकाबू, बाउंसरों ने पीट-पीटकर उतार दिया शराब का नशा
आगरा: ताजनगरी आगरा के एक लग्जरी नाइट क्लब में जमकर हंगामा होने की खबर है। मामला दो दिन पहले शनिवार रात का है। बताया जा रहा है कि एक महीने पहले ताजगंज इलाके में खुले इस नाइट क्लब में रशियन डांसर्स का डांस देखने के लिए कुछ युवक शराब के नशे में बेकाबू हो गए। लड़कों के दो गुटों में मारपीट हो गई। फिर क्या था। नाइट क्लब के बाउंसरों ने लड़कों को डंडों से जमकर पीटा। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आगरा पुलिस इस वीडियो के आधार पर पूरे मामले की छानबीन कर रही है।बताया जा रहा है कि इस क्लब में रोजाना देर रात तक डीजे के साउंड पर शराब पार्टी चलती रहती है। गत 22 जून को नाइट क्लब में अच्छी खासी भीड़ थी। डीजे पर रशियन डांसर डांस कर रही थी। इसी दौरान उसको देखने के लिए लड़कों के दो गुटों में मारपीट होने लगी। मामला आगे बढ़ता देख नाइट क्लब के बाउंसरों को आगे आना पड़ा। बाउंसरों और सुरक्षाकर्मियों ने डंडों से लड़कों को खूब मारा। बाउंसरों ने लड़कों को पीटते हुए नाइट क्लब से बाहर निकाल फेंका। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि मारपीट के दौरान कैसे चीख पुकार मची हुई है।