भोपाल, 22 जून. मध्य प्रदेश नौसेना इकाई एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (ATC-X) के तहत आज IISER भोपाल में SSB (सेवा चयन बोर्ड) की तैयारी के विषय पर एक विशेष कक्षा का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का उद्देश्य कैडेटों को SSB इंटरव्यू की तैयारी के विभिन्न पहलुओं पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करना था। इस विशेष कक्षा का संचालन कैप्टन भूपेंद्र जोशी, जो नेवल चयन बोर्ड के रिटायर्ड मनोवैज्ञानिक हैं और जिन्हें चयन प्रक्रिया में 17 वर्षों का अनुभव है, और लेफ्टिनेंट कमांडर यशवंत, जो 33 SSB भोपाल के रिटायर्ड GTO हैं, द्वारा किया गया। उन्होंने कैडेटों को इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन, साइकोलॉजिकल टेस्ट और फिजिकल फिटनेस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कमांडर श्रीकांत गर्ग ने कहा, “इस प्रकार की कक्षाएं कैडेटों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उन्हें सेना में चयन के लिए बेहतर तरीके से तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।” इस सेमिनार का उद्देश्य कैडेटों को SSB की प्रक्रिया के बारे में व्यापक जानकारी देना और उन्हें इस चुनौतीपूर्ण परीक्षा के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार करना था। कैडेटों ने इस अवसर का भरपूर लाभ उठाया और प्रशिक्षकों से विभिन्न सवाल पूछकर अपनी शंकाओं का समाधान किया।