विदिशा 24 जून. किला अंदर स्थित ब्रह्माकुमारी केंद्र पर आज मातेश्वरी मां जगदंबा की पुण्यतिथि राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं जिला सहसंयोजक भाजपा विदिशा जिला विदिशा लायन अरुण कुमार सोनी एवं समाजसेवी एवं भाजपा नेत्री दीदी ज्योति साहब की मुख्यउपस्थिति में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें। लायन अरुण कुमार सोनी ने मातेश्वरी मां जगदंबा के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए उनके साहस, उनकी पवित्रता, उनके प्रेम ,उनके आदर्श, उनके सद्गुणों की चर्चा करते हुए लोगों को उनसे प्रेरणा लेने को कहां। आपने बताया यही उनके लिए आज पुण्यतिथि के अवसर पर सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वही ज्योतिष दीदी ने मातेश्वरी मां जगदंबा के पुण्यतिथि के अवसर पर लोगों को प्रेरणादायक विचार रखते हुए, उनको शब्द सुमन अर्पित किये । किला अंदर केंद्र की ब्रह्माकुमारी कौशल्या दीदी ने मातेश्वरी मां जगदंबा के बारे में विस्तार से लोगों को जानकारी प्रदान की और ईश्वर के प्रति उनके विश्वास, निष्ठा को उदाहरण के द्वारा व्यक्त किया। अंत में आपके द्वारा ही आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।