नर्सिंग काउंसिल की पूर्व रजिस्ट्रार चंद्रकला दिवगैया सेवा से बर्खास्त , NSUI ने की थी शिकायत

भोपाल 24 जून.- मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज महाघोटाला सूर्खियों में घोटाले में एक के बाद एक परतें उजागर हो रही कुछ दिन पहले तत्कालीन रजिस्ट्रार सुनिता शिजू पर कार्यवाही करते हुए उनकी सेवा समाप्त कर दी थी वहीं अब एक और तत्कालीन रजिस्ट्रार चंद्रकला दिवगैया की सेवा समाप्ति की कार्यवाही की गई । एनएसयूआई नेता रवि परमार ने कहा कि तत्कालीन रजिस्ट्रार चंद्रकला दिवगैया के कार्यकाल में ही मध्यप्रदेश में 219 नये नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता दी गई थी जोकि फर्जी नर्सिंग कालेज थे जिसको लेकर हम लगातार शिकायत कर रहें थे लेकिन तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री और अधिकारियों द्वारा उनको संरक्षण दिया जा रहा था. परमार ने बताया कि चंद्रकला दिवगैया का कार्यकाल सितंबर 2020 से सितंबर 2021 तक रहा उन्होंने 6 मई 2021 को 667 नर्सिंग कालेजों की मान्यता की सूची जारी की थी जिसमें 219 नये नर्सिंग कॉलेज थे दिवगैया के कार्यकाल में मान्यता के साथ साथ कई अनियमिताएं हुए थी । रवि परमार ने कहा कि सरकार तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आयुक्त एवं नर्सिंग घोटाले में मुख्य भूमिका निभाने वाले मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति अशोक खंडेलवाल रजिस्ट्रार पुष्पराज बघेल पर कार्यवाही कब करेंगी ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *