भोपाल, 24 जून.प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी जी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजीव सिंह द्वारा संतोष सिंह गौतम और अजीत सिंह भदौरिया को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में मुख्य प्रवक्ता और संतोष सिंह परिहार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रवक्ता मनोनीत किया गया है।प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा कि श्री गौतम को प्रवक्ता पद से पदोन्नत कर मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है, वहीं श्री भदौरिया और श्री परिहार पूर्व में प्रवक्ता पद पर कार्य कर चुके हैं। श्री पटवारी ने इन्हें पुनः उक्त पद पर मनोनीत कर अपेक्षा की है कि मुख्य प्रवक्ता एवं प्रवक्ता साथी पार्टी और संगठन हित में मीडिया के समक्ष मुखरता से अपनी बात रखेंगे।