भोपाल,24 जून. मध्यप्रदेश. भारतीय वन प्रबंध संस्थान, भोपाल द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी, देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में मिड-कैरियर प्रशिक्षण (एमसीटी) चरण III “प्रबंधन मॉड्यूल” का आयोजन 18 से 22 जून के बीच किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देश भर के 58 आईएफएस अधिकारियों की भागीदारी रही, कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में श्री असीम श्रीवास्तव, पीसीसीएफ एवं हॉफ, मध्य प्रदेश (मुख्य अतिथि); डॉ के रविचंद्रन, निदेशक, आईआईएफएम; श्री कुणाल अंगरीश, पाठ्यक्रम निदेशक, आईजीएनएफए; डॉ सीपी काला, पाठ्यक्रम निदेशक, आईआईएफएम और डॉ मनमोहन यादव, डीन, आईआईएफएम उपस्थिति रहे। अपने उद्घाटन भाषण में, श्री असीम श्रीवास्तव, पीसीसीएफ एवं हॉफ (एमपी) ने मध्य प्रदेश वन विभाग द्वारा विकसित विभिन्न जैव-विविधता प्रबंधन तथा संरक्षण मॉडल पर चर्चा की। वही, आईआईएफएम के निदेशक डॉ. के. रविचंद्रन ने इस मॉड्यूल के महत्व पर प्रकाश डाला, जिसे अधिकारियों के प्रबंधकीय कौशल को बढ़ाने और उन्हें प्रभावी वन प्रबंधन के लिए आवश्यक ज्ञान तथा दक्षताओं से सशक्त बनाने के लिए तैयार किया गया है। इस सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम में प्रतिष्ठित विशेषज्ञों द्वारा संचालित सत्र शामिल थे, जिसमें रणनीतिक प्रबंधन, वित्तीय प्रबंधन, व्यावसायिक संचार, पारस्परिक कौशल और टीम निर्माण, भावनात्मक बुद्धिमत्ता और रणनीतिक कार्यस्थल संचार, “FACT” – रचनात्मक पुनर्विचार के माध्यम से नए उत्तर, संरक्षित क्षेत्र प्रबंधन और गांवों का स्वैच्छिक पुनर्वास, डिजिटल प्रौद्योगिकी और संसाधन प्रबंधन, और नेतृत्वकर्ताओं के लिए सकारात्मकता एवं ”प्रसन्नता: एक विज्ञान” जैसे महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान, प्रतिभागियों ने राज्य के विश्व धरोहर स्थलों का दौरा भी किया।