बच्चियों को मिला देवी का सम्मान

भोपाल, 24 जून.अरेरा कॉलोनी ई/७ में स्थित हेशेल फाऊंडेशन द्वारा माहवारी और उससे जुड़ी स्वास्थ एवं समस्याओं पर चर्चा और सैनिटरी नैपकिन वितरण किया गया। अरेरा कॉलोनी ११ नंबर बस स्टॉप के पास रेणु विद्यापीठ स्कूल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल के ८वि से लेकर १२वि कक्षा के बच्चियों के साथ, माहवारी और उसकी विशेषता पर चर्चा किया गया। बच्चों को सही और गलत अभ्यास की जानकारी दी गई। इस विषय पर शहर के मशहूर गयनाकोलोजिस्ट डॉ• अजय हलदर ने अपने विचार स्पष्ट किए और बच्चों को सुस्वास्थ की और बढ़ने की प्रेरणा दी। साथ ही शहर की सोशल वर्कर एवं मीडिया प्रोफेशनल श्रीमती संयुक्ता बनर्जी ने भी बच्चियों के साथ बातचीत की और उनको माहवारी के दिनों में भी अपने सपनो को जीने का प्रोत्साहन दिया। हेशेल फाऊंडेशन के निर्देशक डॉ• सब्यसाची रॉय और दीपांजन मुखर्जी ने कहा के अभी चल रहे अंबुबाची के देवी पर्व में हम इन बच्चो को बताना चाहते है की हर नारी की माहवारी की शक्ति उसको देवी का दर्जा प्रदान करती है। हेशेल फाऊंडेशन द्वारा संचालित अन्नपूर्णा मंदिर भी देश का पहला ऐसा देवी मंदिर है जहा अरोग्यदान के स्वरूप में महिलाओं के लिए सेनेटरी नैपकिन भेट में चढ़ाया जाता है। वे अपने इस मुहिम को पूजा विथ पर्पस कहते है और अरोग्यदान के इस कार्य को ‘ब्लीड लाइक अ देवी’ के नारे से आगे बढ़ाते है। रेणु विद्यापीठ स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती किरण राघव ने बताया के यह कार्यक्रम शिक्षतामक भी है और इससे स्कूल की बच्चियों में अपने स्वास्थ के प्रति जागरूकता भी आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *