भोपाल। जिला साहू समाज भोपाल द्वारा साहू समाज के छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी का स्वागत अशोका लेक व्यू होटल भोपाल में जिला साहू समाज द्वारा किया गया जिला अध्यक्ष रविंद्र साहू झूमर वाला ने शाल एवं श्रीफल से स्वागत किया तथा उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने पुष्प मालाओं एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत सत्कार किया इस अवसर पर महिला प्रतिनिधियों की भी उपस्थिति सराहनीय रही उक्त जानकारी देते हुए साहू समाज के अनिल साहू अकेला ने बताया कि इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ प्रकाश सेठ हरि शंकर साहू जिले के महामंत्री सुरेंद्र साहू ,किशोर कुमार लहरपुरे प्रवीण साहू सी.ए. ,जे. एल गुप्ता ,संतोष साहू त्रिलंगा अनिल साहू अकेला, संतोष साहू फोटोग्राफर ,जगदीश साहू रेलवे, धनराज साहू, ,ओम प्रकाश साहू, जीवनलाल साहू ,विवेक साहू, मदन लाल साहू ,कंछेदी लाल साहू जिला महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती सविता साहू पूर्व पार्षद श्रीमती सुषमा साहू सावित्री साहू किरण साहू डॉक्टर एच एन साहू सुरेंद्र साहू टी टी नगर महेश साहू एडवोकेट महेश साहू सोमवारा पुरुषोत्तम गुप्ता सहितअनेक पदाधिकारी एवं युवा साथी उपस्थित थे। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रविंद्र साहू झूमर वाला ,डॉक्टर प्रकाश सेठ ,अनिल साहू अकेला ,हरि शंकर साहू जीवनलाल साहू आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। मुख्य अतिथि श्री अरुण साव जी ने सामाजिक बन्धुओं को इस स्वागत समारोह के लिए हृदय से धन्यवाद दिया। अपने उद्बोधन में समाज के सामाजिक बंधुओं को अपने कर्तव्य के पथ पर डटे रहने का आव्हान किया ,आपने कहा कि आपका कार्य ही आपको आपके लक्ष्य की ओर पहुंचायेगा। साहू समाज ने हर क्षेत्र में प्रगति की है मध्य प्रदेश में भी पहली बार सांसद के रूप में बंटी साहू ने विजय श्री प्राप्त की आगे भी और उपलब्धियां आपको प्राप्त होगी हम सभी संगठित होकर एकजुटता के साथ अपने व्यक्ति का सहयोग करें दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर कार्य करें समाज की प्रगति में अपना योगदान दें ।
कार्यक्रम का संचालन संतोष साहू फोटोग्राफर ने किया तथा आभार व्यक्त किशोर कुमार लहरपुरे द्वारा किया गया।
अनिल कुमार साहू अकेला
संयोजक साहू समाज भोपाल
98938 96 388