NEET और NET परीक्षा में गड़बड़ी के बीच UPSE का नया प्रस्ताव, AI बेस्ड सीसीटीवी से होगी निगरानी

नई दिल्ली। नीट और नेट परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं से जुड़े विवादों के बीच देश की प्रमुख भर्ती संस्था यूपीएससी ने अपने विभिन्न परीक्षणों में धोखाधड़ी और नकल को रोकने के लिए चेहरे की पहचान और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सीसीटीवी निगरानी प्रणाली का उपयोग करने का फैसला लिया है।हाल ही में अनुभवी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से दो तकनीकी समाधान तैयार करने के लिए बोलियां आमंत्रित की गई हैं।पहला समाधान आधार बेस्ड फिंगर प्रिंट ऑथेंटिकेशन है और दूसरा उम्मीदवारों की चेहरे की पहचान और ई-एडमिट कार्ड की क्यूआर कोड स्कैनिंग। इन दोनों ही तकनीकों का इस्तेमाल परीक्षा प्रक्रिया के दौरान किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *