सेंट विंसेंट में अफगानिस्तान की टीम ने इतिहास रच दिया है. राशिद खान एंड कपंनी ने पहली बार कंगारू टीम को टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में रौंदा है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 48वां मुकाबला 23 जून को अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच अर्नोस वेले मैदान में खेला गया. जहां अफगान लड़ाके 21 रन से मैदान मारने में कामयाब रहे. वैसे तो अफगानिस्तान के इस ऐतिहासिक जीत में सभी खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा, लेकिन गुलबदीन नैब की जितनी सराहना की जाए. उतनी कम है. उन्होंने अपनी टीम के लिए इस मुकाबले में कुल 4 ओवरों की गेंदबाजी की और 20 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक 4 सफलता प्राप्त की. कंगारू टीम के खिलाफ उम्दा गेंदबाजी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया है.
टॉस हारकर 148 रन बनाने में कामयाब हुई थी अफगानिस्तान
सेंट विंसेंट में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए रहमानुल्लाह गुरबाज एक बार फिर लय में नजर आए. उन्होंने टीम के लिए 49 गेंद में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 60 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली.रहमानुल्लाह गुरबाज के अलावा इब्राहिम जादरान भी अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे. उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ आज कुल 48 गेंदों का सामना किया. इस बीच 106.25 की स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से 6 चौके निकले. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे.
पैट कमिंस ने लगाया हैट्रिक
बात करें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के बारे में तो अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस आज एक बार फिर हैट्रिक लेने में कामयाब रहे. उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल 4 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 3 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उनके अलावा जम्पा ने 2 और स्टोइनिस ने 1 सफलता हासिल की.
127 रन ओर ढेर हो गई ऑस्ट्रेलिया
अफगानिस्तान की तरफ से मिली 149 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 19.2 ओवरों में 127 रन पर ढेर हो गई. टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल ही कुछ देर मैदान में टिक पाए. उन्होंने अपनी टीम के लिए 41 गेंद में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा दूसरे सर्वोच्च स्कोरर कैप्टन मिचेल मार्श 12 रहे.
गुलबदीन का जलवा, ऑस्ट्रेलिया हुई पस्त
गेंदबाजी के दौरान अफगान टीम की तरफ से गुलबदीन नैब का कहर देखने को मिला. उन्होंने 4 विकेट चटकाते हुए विपक्षी टीम की पूरी बल्लेबाजी क्रम को झकझोर कर रख दिया. उनके अलावा नवीन-उल-हक ने 3 और अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी और राशिद खान ने 1-1 सफलता प्राप्त की.