भोपाल, राजधानी भोपाल फिल्मों और वेबसीरीज की शूटिंग के लिए पसंदीदा स्थल के रूप में उभर रहा है। यहां पर पहले भी कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी हैं। महादेव टेलीफिल्म्स के डायरेक्टर मनोज पटेल शीघ्र ही भोपाल में अपने वेब सीरीज हैवेन अप्सराएं की शूटिंग शुरू करेंगे। गुजरात के वडोदरा निवासी पटेल ने बताया कि वेब सीरीज की शूटिंग के लिए कलाकारों का चयन करने के लिए भोपाल, इंदौर और मुंबई में आडीशन करेंगे। पटेल ने बताया कि कि हैवेन अप्सराएं वेब सीरीज फैशन शो पर ही आधारित है। उन्होंने कहा कि कहानी एक ऐसे फैशन शो आर्टिस्ट पर आधारित है जिसकी कार हादसे में मौत हो जाती है और स्वर्ग में जाकर अप्सरा बन जाती है। स्वर्ग वो देखती है कि धरती में फैशन शो आयोजित होते हैं और यही आकर्षण उसे फिर से धरती पर आने को मजबूर कर देता है।
स्कूल में दे रहे माडलिंग का प्रशिक्षण
मनोज पटेल फैशन शो और माडलिंग का प्रशिक्षण देने के लिए स्कूल का शुभारंभ किया है। यहां पर युवाओं को माडलिंग, फैशन शो, पोर्टफोलियो और फिल्म शूट का प्रशिक्षण दे रहे हैं।