भोपाल, 22 जून। आज के दौर में फैशन और ब्यूटी बड़ा उद्योग बन चुका है। लोग खासतौर पर महिलाएं अपने सौंदर्य को लेकर सजग हैं और ब्राइडल मेकअप ने ब्यूटी व्यवसाय को आगे बढ़ाने का काम किया है। ऐसे में ब्यूटीशियंस की मांग बढ़ी है और इसमें रोजगार के काफी अवसर हैं। कयी युवा ब्यूटीशियंस आत्मनिर्भर बनकर खुद का व्यवसाय चला रहा हैं। यह बात मिस ब्यूटी वर्ल्ड वर्कशॉप के आयोजक चंद्रशेखर राय ने कही। राजधानी के मानस भवन में शनिवार को एम एस ब्यूटी वर्ल्ड वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भोपाल तथा आस पास के जिलों से आए 250 से अधिक ब्यूटीशियंस ने हिस्सा लिया। मुंबई से आईं खुशी शेख और अन्य विशेषज्ञों ने युवा ब्यूटीशियंस को मेकअप, स्किन केयर और नेल आर्ट, हेयर केयर इत्यादि के नवीनतम तरीके बताए।
अवार्ड वितरित किए
कार्यक्रम में वर्कशॉप के साथ ही युवा ब्यूटीशियंस ने भी हुनर दिखाए तथा कार्यशाला में हिस्सा लेने वालों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर बालीवुड के नये पुराने गीतों पर प्रतिभागियों ने जमकर धमाल मचाया।