भोपाल ;- मध्य प्रदेश सर्व कोरी कोली कल्याण महासभा के तत्वाधान में दिनांक दिनांक 22/06/2024 दिन शनिवार को कबीर मंदिर चांदवड भोपाल में सदगुरु कबीर साहेब 627 वाऺ प्रकट्य महोत्सव के उपलक्ष्य शाम 7ः00 बजे भव्य महाफूल आरती एवं भोजन प्रसादी का कार्यक्रम परमश्रद्धेय महंत राममिलन साहेब मूलगादी बनारस काशी सानिध्य में रखा गया है । जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष नवल किशोर कबीर पंथी एवं जिला अध्यक्ष सुरेश पंथी (कल्लू भैया) के अगवानी में किया जाए ।
सुबह 10:00 बजे अखिल भारतीय युवा कोली समाज भोपाल के तत्वाधान में कबीर स्तंभ पुरानी विधानसभा के सामने पुष्प अर्पित एवं प्रसाद का वितरण किया जाएगा । यह कार्यक्रम सुरेश पंथी (डीएसपी), युवा जिला अध्यक्ष राम किशोर शाक्य, देवेंद्र शाक्य की अगवानी में किया जाएगा । दोनों कार्यक्रम में सभी संगठन के पदाधिकारी एवं कबीर पंथी धर्मप्रेमबंधु उपस्थित होंगे ।