विश्व योग दिवस पर योग कर एक पेड़ माँ के नाम किया भेंट

विश्व योग दिवस पर NDRF टीम ने किया योग

विश्व योग दिवस पर गुरुनानक मंडल द्वारा सिंधी कम्युनिटी हॉल ईदगाह हिल्स मे योग शिविर का आयोजन किया गया, शिविर मे राष्ट्रीय आपदा मोचन बल NDRF टीम, बहनों एंवम आमजन ने योग किया इसके पश्चात गुरुनानक मंडल द्वारा उपस्थितिजनों का एक पेड़ मॉ के नाम देकर पर्यवाराण क़ो बचाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आग्रह किया। इस अवसर पर गुरुनानक मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पुरे विश्व क़ो योग के प्रति जागरूक किया आज प्रधानमंत्री के अवह्वान पर पुरे विश्व मे 10 वा योग दिवस मनाया जा रहा हे इस अवसर पर आपदा स्थितियों में अद्भुत समर्पण और प्रतिबद्धता का परिचय देने वाले NDRF टीम का शाल एंवम प्रशस्ति पत्र से सम्मान किया. इस अवसर पर महेश मकवाना एंवम प्रभारी भगवानदास ढालिया ने बताया रोज योग करने वाले साथियो क़ो शाल से सम्मानित कर एक पेड़ माँ के नाम का देकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण क़ो बचाने का आग्रह किया। इस अवसर पर आपदा मित्र राष्ट्रीय आपदा मोचन बल NDRF के इंस्पेक्टर नीलेश दिवनिया, एंवन योग गुरु आशु दीदी, माया दीदी सहित सेंकड़ो साथी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *