नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में तिहाड़ में बंद सीएम केजरीवाल को बड़ी राहत मिली है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर केजरीवाल को रिहा करने का आदेश दिया है।अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से जमानत मिलते ही आप नेताओं के रिएक्शन सामने आने लगे हैं। आप नेता आतिशी ने कोर्ट के फैसले को सत्यमेव जयते कहा है। वहीं पंजाब के सीएम ने इसे सत्य की जीत बताई है। आइए दिखाते हैं कि अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर नेताओं के क्या रिएक्शन रहे।दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से राहत मिलते ही आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर पोस्ट किया PMLA के मामलों में किसी भी तरह की राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट तक इंतजार करना पूरी न्याय व्यवस्था का दम घोट रहा था। निचली अदालतें भी समय पर न्याय दें, यह बहुत जरूरी था। हर मामला सुप्रीम कोर्ट जाये, ये सुप्रीम कोर्ट का बोझ बेवजह बढ़ा रहा था।राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत दिए जाने पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि ऐसे समय में अरविंद केजरीवाल का जेल से बाहर आना लोकतंत्र को मजबूती देगा और जनता के लिए आज बहुत खुशी का दिन है। इस खबर को सुनकर हम सब उत्साहित हैं।
भगवंत मान ने कहा सत्य को मिली जीत
वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी अरविंद केजरीवाल की जमानत पर एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा-अदालत पर भरोसा है। केजरीवाल जी को जमानत मिली सत्य की जीत हुई। वहीं आतिशी ने एक्स पर केजरीवाल की जमानत को सत्यमेव जयते बताया है।