एल एन आयुर्वेद महाविद्यालय के चिकित्सक विशेषज्ञ सम्मान से सम्मानित

भोपाल नए आयुर्वेद छात्रों के व्यक्तित्व विकास के लिए उज्जैन स्थित शासकीय धन्वंतरी आयुर्वेद महाविद्यालय में विश्व आयुर्वेद परिषद,उज्जैन इकाई के द्वारा आयोजित 6 दिवसीय राष्ट्रीय आयुर्वेद कौशलम,व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें देश भर के 300 छात्र छात्राओं ने भाग लिया । आयुर्वेद चिकित्सा संबंधी सभी सिद्धांतों ,पद्धतियों का एविडेंस बेस्ड प्रेजेंटेशन देशभर के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा दिया गया। इसमें विशेषज्ञ वक्ता के रूप में कुछ नए उभरते हुए चिकित्सकों ने अपने रोगियों के केस प्रेजेंटेशन के साथ छात्र छात्राओं को आयुर्वेद चिकित्सा को सही ढंग से समझने और विधिवत चिकित्सा करने के लिए प्रेरित किया। विश्व आयुर्वेद परिषद एवं धन्वंतरी आयुर्वेद महाविद्यालय उज्जैन हर वर्ष आयुर्वेद के उभरते वैद्यों और छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व विकास के लिए एक मंच प्रदान करता है तथा आयुर्वेद के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित करता है। इस अवसर पर एल एन आयुर्वेद महाविद्यालय के निदेशक डॉ विशाल शिवहरे, बाल रोग विभाग के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ शैलेश जैन, शल्य तंत्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ आशुतोष शुक्ला व योग गुरु डॉ मोहित तवर को विशेषज्ञ सम्मान से सम्मानित किया। साथ ही महाविद्यालय के छात्र रचित रघुवंशी को बेस्ट वोलेंटियर अवार्ड से सम्मानित किया गया। विश्व आयुर्वेद परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डीन पी एच डी डॉ महेश व्यास, राष्ट्रीय सचिव डॉ रामतीर्थ शर्मा की संगीतमयी चरक संहिता कथामृतम तथा सुप्रसिद्ध वैद्य एव राष्ट्रिय गुरू डॉ रामदास आव्हाड की गरिमामयी उपस्थिति एवं व्याख्यान शिविर के आकर्षण का केंद्र रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *