19 जून को जबलपुर में विजयनगर विधुत संभागीय कार्यालय में विधुत अधिकारियों से मारपीट एवं गली गालोच करने वाले अराजक तत्वों की यदि गिरफ्तारी नहीं होती है तो अभियंता संघ प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेगा.देश व प्रदेश मे भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा है तथा प्रदेश मे उच्चतम तापमान रिकार्ड दर्ज हो रहा है व लगातार प्रदेश मे विद्युत आपूर्ति हेतु डिमांड बड़ती जा रही है, इसके वावजूद कम संसाधन के बाद भी प्रदेश मे पूरी मेहनत और लगन के साथ सुचारु विद्युत आपूर्ति बनाए रखने मे विद्युत कर्मी पूरा योगदान दे रहे है, मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल अभियंता संघ सहित समस्त संगठनों द्वारा लगातार मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनियों मे राजस्व वसूली के दौरान अभियंताओ के साथ हो रही मारपीट को रोकने हेतु प्रबंधन से मांग करता आ रहा है, लेकिन शासन प्रशासन और प्रबंधन की मारपीट रोकने हेतु ठोस और स्पष्ट नीति न होने के कारण लगातार मारपीट की घटनाओ मे वृद्धि हो रही है। अत्यधिक खेद के साथ सूचित किया जा रहा है कि कल दिनांक 19.06.24 को मात्र बिजली बिल मे गड़बड़ी को लेकर कुछ अराजक व्यक्ति जो खुद को जनप्रतिनिध कह रहे थे, विजय नगर कार्यपालन अभियंता कार्यालय जबलपुर पहुचे, उस दौरान चर्चा के लिए जबलपुर शहर के वरिष्ट अधिकारी अधीक्षण अभियंता भी मौजूद थे , अराजक तत्वों द्वारा वहा मौजूद कनिष्ठ अभियंता , सहायक अभियंता , कार्यपालन अभियंता एवम अधीक्षण अभियंता से गाली गलौच एवम धक्का मुक्की करते हुए मारपीट कि गई , घटना के वीडियो एवं उपस्थित लोगो से प्रतीत होता है की काफी बड़ी घटना को अंजाम देने की मंशा से अराजक व्यक्ति आए थे , यह पूर्णतः विद्युत विभाग पर हमला है जिससे सुरक्षा को लेकर अभियंताओ व विद्युत कर्मीयो मे रोष व्याप्त है। अभियंताओ पर हुए हमलों को लेकर समस्त विद्युत कर्मी भयभीत होकर असुरक्षित महसूस कर रहा है ।अभियंता संघ माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश से मांग करता है कि इस संबंध मे शासन एवम प्रबंधन को विधुत कर्मियों को सुरक्षा उपलब्ध कराने व आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करे । सुरक्षा के अभाव मे विद्युत अधिकारी/कर्मचारी कार्यों का बहिष्कार करने के लिए वाध्य होंगे, इस संबंध मे माननीय मुख्यमंत्री से विनम्र अनुरोध करता है कि उक्त घटना को सज्ञान मे लेकर विद्युत अधिकारी से मारपीट और सरकारी संपति को नुकसान पहुचाने वाले दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का कष्ट करे, ताकि प्रदेश मे इस तरह की घटना की पुनरावृत न हो एवम अधिकारी व कर्मचारी पूर्ण मनोबल के साथ कार्य कर सके.
विकास कुमार शुक्ला
महासचिव
मध्य प्रदेश विधुत मंडल अभियंता संघ