भागकर रचाई शादी, घर जाने से किया इनकार..
ग्वालियर। एक बार फिर रिश्तों को शर्मशार करने का मामला सामने आया है। 50 वर्षीय नाना ने अपनी ही 15 वर्षीय नातिन को भगाकर शादी कर ली। ये हैरान कर देने वाला मामला डबरा का है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस नाना और नाबालिग नातिन को सूरत से पकड़ कर लाई है। इधर नाना के प्यार में पागल हुई नातिन अब पुलिस से किसी भी तरह की कार्रवाई करने को मना कर रही है।
पूरा मामला
दरअसल शहर के अंबेडकर कॉलोनी निवासी नरेन्द्र जाटव की 15 वर्षीय नाबालिग बेटी को उसका 50 वर्षीय नाना मुकेश जाटव लगभग एक माह पहले अपने साथ बहला फुसलाकर भागकर ले गया। फिर शादी कर ली। मामले की शिकायत सिटी थाना पुलिस से परिजनों ने की, तो पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़कर सूरत से डबरा लाई। जहां अब नाबालिग बेटी ने अपना मेडिकल कराने और किसी भी कार्रवाई को लेकर साफ इंकार कर दिया।