अनूपपुर। जमुना कोतमा एएसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र में कालरी मजदूरों के साथ अप्रिय घटना कम होने का नाम नहीं ले रहा है इसी कड़ी में आज 19 जून को मजदूर भालूमाडा के रीजनल स्टोर के पास सब स्टेशन में योगधर पिता बिहारी उम्र 24 वर्ष जनरल मजदूर जोकी बिना सुरक्षा उपकरण के कार्य कर रहा था तभी उसे जोरदार करंट लग गया और वह बुरी तरह से जल गया
जिसका इलाज कोतमा कालरी चिकित्सालय में चल रहा है वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है इस पूरे मामले में प्रबंधन की लापरवाही सामने आई कि बिना सुरक्षा उपकरण के योगाधर पिता बिहारी जनरल मजदूर को बिजली के कार्य पर क्यों लगाया गया पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग श्रम संघ प्रतिनिधियों के साथ भारतीय मजदूर संघ बीएमएस द्वारा की गई है।