मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों की मुलाकात को सौजन्य भेंट बताया जा रहा है। इस दौरान दोनों सीएम और पीएम के बीच प्रदेश के विकास को लेकर चर्चा हुई। इससे पहले मुख्यमंत्री ने केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी से उनके आवास पर सौजन्य भेंट की। बुधवार को मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय आवास, शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री बुधवार दोपहर में श्री मणिरामदास छावनी वासुदेव घाट अयोध्या पहुंच कर गुरुदेव श्री नृत्य गोपालदास जी महाराज के 86वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर उनका आशीर्वाद लेंगे। मुख्यमंत्री अयोध्या से वापस दिल्ली पहुंचेंगे।